(A) 50 सेंटीमीट
(B) 100 सेंटीमीट
(C) 120 सेंटीमीट
(D) 150 सेंटीमीट
1 मीटर के अंतर्गत कुल “100 सेंटीमीटर” होते हैं। यदि कोई वस्तु है जिसकी लंबाई 1 मीटर है, तथा यदि आपको किसी को इसके बारे में यह बताना है, कि इस वस्तु की लंबाई सेंटीमीटर में कितनी है तो आपका जवाब यह होना चाहिए कि इस वस्तु की 100 सेंटीमीटर लंबाई है। अर्थात 1 मीटर के अंतर्गत कुल 100 सेंटीमीटर होते हैं।
उदाहरण:-
120 मीटर में कुल सेंटीमीटर की संख्या कितनी होती है?
Ans:- 1 मीटर में कुल सेंटीमीटर की संख्या :- 100
120 मीटर में कुल सेंटीमीटर की संख्या :-
120 * 100 :- 12000
अतः 120 मीटर में कुल सेंटीमीटर की संख्या 12000 होती है।
हमें उम्मीद है कि आप उसके बारे में जानकारी मिल गई होगी कि 1 metre mein kitne centimetre hote Hain, और आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जाने को मिला होगा। और पढ़ें