दोस्तों, यदि आपने रॉबर्ट कियोसकी की किताब रिच डैड पुअर डैड पढ़ी होगी तो आपने निश्चित रूप से यह देखा होगा कि रॉबर्ट कियोसकी बताते हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में Asset का क्या महत्व होता है। न केवल रिच डैड पुअर डैड बल्कि और भी कई अन्य मोटिवेशनल किताबों में Asset का महत्व बताया गया है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि Asset का मतलब क्या होता है? (Mukulan kise kahate hain?) यदि आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि Asset का मतलब क्या होता है, Asset क्यों उपयोगी है Asset meaning in hindi क्या है, तथा asset से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं:-
Asset किसे कहते हैं?
मित्रों, एसेट एक आर्थिक इकाई होती है जिसका समय के साथ महत्व कीमत और मूल्य वैल्यू बढ़ती रहती हैं। ऐसे किसी भी प्रकार की वस्तु कोई तत्व कोई सर्विस या चल और अचल संपत्ति के रूप में देखी जा सकती है, जैसे कि जमीन सोना चांदी घर इन्वेंटरी यह सभी asset में शामिल है।
एक मूल रूप से एक आर्थिक संसाधन होता है, जिसकी समकालीन समय अनुसार एक विशेष कीमत होती है, और भविष्य में उसकी कीमत अधिक ही होती रहती है। और इसकी कीमत तो किसी परिणाम स्वरूप इकाई के द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है, और यह देखा गया है कि एक ऐसे हमेशा लव ही पहुंचाता है।
यह किसी भी प्रकार से हानि पहुंचाने के लिए बना ही नहीं है। इसे आमतौर पर लाभप्रद वस्तु के नाम से जाना जाता है। यानी कि एक ऐसा आर्थिक संसाधन जो हमें अंततोगत्वा एक आर्थिक लाभ उपलब्ध करवाता है। एक ऐसा न केवल आपको बल्कि आपके आज्ञा अनुसार किसी भी व्यक्ति को लाभ पहुंचा सकते हैं।
उदाहरण
उदाहरण के तौर पर हम समझ सकते हैं कि मान लीजिए आपने आज से 5 वर्ष पूर्व में किसी जमीन के टुकड़े को खरीदा है। और आज के समय उस जमीन की कीमतें 2 गुना हो गई है। और आने वाले 5 वर्ष में उसकी कीमत 2 गुना हो जाएगी।
यदि आप उस जमीन को खरीदने से लेकर आने वाले 10 वर्षों में उसे बेचने की सोचते हैं तो आप उसे उसकी 4 गुना कीमत पर बेच सकते हैं। यानी कि जिस कीमत पर आपने अपनी अचल संपत्ति यानी कि उसे भूमि के टुकड़े को खरीदा है।
उसकी मूल कीमत से उसे अधिक कीमत पर बेच पाने की सुविधा ही उस भूमि के टुकड़े को फायदेमंद बनाती है। यही फायदा उस भूमि के टुकड़े को Asset ही बनाता है। अब आप समझ चुके होंगे कि Asset किसे कहते हैं।
Asset Meaning in Hindi | Asset का मतलब क्या होता है?
मित्रों Asset को हिंदी में परिसंपत्ति के नाम से जाना जाता है। यह तेरी से लाभप्रद वस्तु के नाम से भी समझा जा सकता है ।लेकिन इसकी स्टैंडर्ड परिभाषा के अनुसार इससे परिसंपत्ति ही कहा जाता है यानी कि एक ऐसी संपत्ति जिसकी कीमत आने वाले समय में बढ़ती ही रहती है।
परिसंपत्ति की परिभाषा क्या है?
यदि हम ऐसेट की परिभाषा बताएं तो इंटरनेशनल फाइनल रिपोर्ट स्टैंडर्ड के अनुसार एक कैसेट मूल रूप से एक आर्थिक संपत्ति है या आर्थिक संसाधन है।
जिसे भूतकाल के कुछ निर्णयों के कारण उसे एक वस्तु के तौर पर इस्तेमाल करने लायक बनाता है, और वह वस्तु या आर्थिक संसाधन किसी भी समय आर्थिक लाभ देने में सक्षम है तो वह आर्थिक संसाधन परिसंपत्ति कहलाता है। परिसंपत्ति को Asset कहते हैं।
Asset कितने प्रकार के होते हैं?
यदि हम ऐसे का वर्गीकरण करें तो ऐसे कई प्रकार के होते हैं लेकिन इनका वर्गीकरण आमतौर पर कुछ वर्गों में किया जा सकता है, जैसे कि –
- करंट Asset
- non-current Asset
- टेजिबल असेट्स
- इनटेंजिबल Asset
- फाइनेंशियल असेट्स
- फिक्स्ड Asset
- इन्वेंटरी Asset
- मूवेबल Asset
- इममूवेबल Asset इत्यादि Asset को इन सभी प्रकार वर्गो में में वर्गीकृत किया जा सकता है
परिसंपत्ति के उपयोग क्या है?
परिसंपत्ति सर्वाधिक उपयोगी आर्थिक संसाधन होता है, और इसके उपयोग कई प्रकार से फायदेमंद होते हैं जैसे कि-
- एक परिसंपत्ति आपके भविष्य की कमाई होती है।
- परिसंपत्ति आपकी कुल कमाई पता लगाने में मदद करती है।
- परिसंपत्ति की मदद से आप सदैव फायदे में रहते हैं क्योंकि परिसंपत्ति किसी भी कारणवश आप को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं बनी होती है।
- परिसंपत्ति के कारण आपकी आर्थिक सुरक्षा बनी रहती है।
- परिसंपत्ति ही मुश्किल के वक्त में आपका सबसे बेहतरीन मित्र होता है।
- परिसंपत्ति की मदद से आप अपने आर्थिक संकट से लड़ सकते हैं और आर्थिक संकट पर विजय पा सकते हैं
Asset कैसे calculate की जाती है?
ऐसे का कैलकुलेशन काफी आसान है। इसके लिए यदि आपकी इक्विटी और लायबिलिटीज को मिला लिया जाए तो आप के Asset की वैल्यू पता चल जाती है।
- लायबिलिटीज = Asset + इक्विटी
- इक्विटी = Asset – लायबिलिटी
- Asset = लायबिलिटी + इक्विटी
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Asset किसे कहते हैं। इसी के साथ हमने आपको Asset meaning in hindi के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी प्रदान की है।
हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख पढ़ने के पश्चात Asset meaning in hindi के बारे में जानने के लिए आपको अन्य किसी लेख को पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।