नमस्कार दोस्तों, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं, कि हमारे द्वारा दैनिक जीवन में अलग-अलग प्रकार के अंग्रेजी वाक्यों का प्रयोग किया जाता है। आपने अक्सर अनेक लोगों को All we have is now वाक्य का प्रयोग करते हुए तो जरूर सुना होगा, अनेक लोगों के द्वारा इस वाक्य का प्रयोग कई अलग-अलग जगहों पर किया जाता है। दोस्तों क्या आप जानते हैं, कि All we have is now का हिंदी भाषा के अंतर्गत क्या मतलब होता है। यदि आपको इस सवाल का जवाब मालूम नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि All we have is now वाक्य का हिंदी भाषा के अंतर्गत क्या मतलब होता है, (all we have is now meaning in hindi), और इस वाक्य से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी अभी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले हैं।
All we have is now का हिंदी भाषा में क्या मतलब होता है ? (all we have is now meaning in hindi)
अपने कई लोगों को अपने जीवन के अंतर्गत All we have is now वाक्य का प्रयोग करते हुए सुना होगा लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता है, कि इसका हिंदी के अंतर्गत क्या मतलब होता है, यदि आप उन लोगों में से हैं, तथा आप इसके हिंदी मतलब को जानना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं, कि इस वाक्य का हिंदी भाषा के अंतर्गत मतलब होता है, कि हमारे पास अब इतना ही है।
इसको अगर आसान भाषा में समझा जाए तो इसका मतलब होता है कि हमारे पास जो कुछ भी है वह यही है। यानी कि इस वाक्य के माध्यम से सामने वाला व्यक्ति यह बताना चाह रहा है कि मेरे पास जो भी बचा हुआ है वह सिर्फ यही है।
इसके अलावा All we have is now एक प्रकार का मुहावरा भी होता है, जिसके अक्षर दो मतलब निकाले जाते हैं।
पहला मतलब यह होता है, कि हमें वर्तमान में जीना चाहिए तथा भविष्य के बारे में कोई भी चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि भविष्य के बारे में हमें कुछ भी नहीं पता होता है, तथा भविष्य के अंतर्गत कुछ भी हो सकता है, वह हमारे नियंत्रण में नहीं रहता है, तो ऐसे में हमें वर्तमान में खुश रहना चाहिए।
इसका दूसरा मतलब यह होता है कि हमें कभी भी किसी भी प्रकार की चीजों को हल्के में नहीं लेना चाहिए, तथा हमें हर चीजों को संजो कर रखना चाहिए, क्योंकि हमारा कोई भी पल आखिरी पल हो सकता है, इस बात की कोई भी गारंटी नहीं है।
तो चलिए कुछ उदाहरण के माध्यम से समझते हैं कि All we have is now का हिंदी भाषा में क्या मतलब होता है
1. I have only 100 rs, All we have is now
इस वाक्य का यह मतलब होता है कि मेरे पास अभी सो रुपए है और जो कुछ भी मेरे पास है वह यही है।
2. I have only 4 dress, All we have is now
दोस्तों इस वाक्य का मतलब होता है कि मेरे पास 4 जोड़ी कपड़े हैं और जो कुछ भी मेरे पास है वह यही है।
तो दोनों ही वाक्यों के अंतर्गत All we have is now वाक्य का प्रयोग किया गया है, तथा इसका यही मतलब निकलता है कि जो कुछ भी मेरे पास है वह यही है।
तो दोस्तों यदि आप भी अपने जीवन के अंतर्गत किसी भी परिस्थिति में यह कहना चाहते हैं, कि जो कुछ भी है वह यही है या फिर आपके पास जो भी कुछ है, उसके बारे में सामने वाले को बताना चाहते हैं, तो आप उस परिस्थिति के अंतर्गत All we have is now वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं।
All we have is now meaning in another language |
|
all we have is now meaning in hindi | हमारे पास अब अब इतना ही है |
all we have is now meaning in gujarati | અમારી પાસે જે છે તે હવે છે |
all we have is now meaning in marathi | आमच्याकडे जे काही आहे ते आता आहे |
all we have is now meaning in punjabi | ਸਾਡੇ ਕੋਲ ਹੁਣ ਹੈ |
all we have is now meaning in tamil | எங்களிடம் இருப்பது இப்போது தான் |
all we have is now meaning in telugu | మన దగ్గర ఉన్నది ఇప్పుడు |
all we have is now meaning in malayalam | നമുക്കുള്ളത് ഇപ്പോൾ മാത്രമാണ് |
all we have is now meaning in urdu | ہمارے پاس اب ہے |
Also read:
- बेटी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- मंगेतर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- लड़की को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
निष्कर्ष
तो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि All we have is now का हिंदी भाषा के अंतर्गत क्या मतलब होता है, (all we have is now meaning in hindi), हमने आपको इस विषय से जुड़ी हर एक जानकारी इस पोस्ट में देने का प्रयास किया है, इसके अलावा हमने आपको इस विषय से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर की है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारी द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है, तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया सीखने को मिला है।