दोस्तों, कई बार जब हम अंग्रेजी भाषा सीख रहे होते हैं और यह कोशिश करते हैं कि लोगों से बातचीत करके अंग्रेजी भाषा सीखे। तब हमें अक्सर यह देखने को मिलता है कि लोग हमें कहते हैं कि nice to meet you, लेकिन nice to meet you ka reply kya hoga यह हमें मालूम नहीं होता है।
क्योंकि कई संदर्भ में nice to meet you का reply अलग-अलग हो सकता है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि nice to meet you ka reply kya hoga? यदि आप जानना चाहते हैं तो आज के लेख में हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देंगे।
आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि nice to meet you ka reply kya hoga, इसके अलावा हम आपको ये भी बताएंगे कि nice to meet you का मतलब क्या होता है, और यह कब बोला जाता है, इसके reply क्या-क्या हो सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं-
Nice to meet you क्या है?
दोस्तों, nice to meet you एक अंग्रेजी अभिवादन वाक्य है जिसके सभी शब्दों का अर्थ कुछ इस प्रकार है-
- Nice इसका अर्थ है ‘अच्छा’
- To का अर्थ ‘से’ के संदर्भ में किया जाता है
- Meet का मतलब है ‘मिलना’
- You का मतलब है ‘तुम या आप’
इस पूरे वाक्य का यह अर्थ निकाला जा सकता है कि आपसे मिलकर अच्छा लगा, या तुमसे मिलकर अच्छा लगा। अब आप इसका संदर्भ धीरे-धीरे समझ रहे होंगे कि nice to meet you क्या है।
आमतौर पर जब कोई दो व्यक्ति आपस में मिलते हैं और, एक व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति को देखकर अच्छा लगता है, तो यह वाक्य कहे जाते हैं, कि मुझे आपसे मिलकर अच्छा लगा या फिर यदि दो व्यक्ति अपनी वार्तालाप पूरी कर लेते हैं, और एक दूसरे से दूर जा रहे होते हैं तब वे एक दूसरे को यह वाक्य कहते हैं कि nice to meet you अर्थात मुझे आपसे मिलकर अच्छा लगा। अब आप समझ गए होंगे कि nice to meet you क्या होता है।
Nice to meet you कब बोला जाता है?
Nice to meet you कब बोला जाता है, इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हमने आपको ऊपर दी है। लेकिन अब हम आपको विस्तार से बताते हैं कि कब-कब nice to meet you बोला जाता है।
पहली बार nice to meet you तब कहा जाता है जब कोई दो व्यक्ति बहुत लंबे समय के पश्चात एक दूसरे से मिल रहे होते हैं, और उन दोनों में से किसी एक को या दोनों को ही एक दूसरे से मिल कर अच्छा लगता है, तब यह कहा जाता है कि nice to meet you ka reply kya hoga in hindi।
इसके अलावा how to reply nice to meet youतक कहा जाता है जब कोई दो व्यक्ति आपस में लंबे समय से बातचीत कर रहे हो या साथ में रह रहे हो और इसके पश्चात एक निश्चित समय पर वह दोनों एक दूसरे से दूर जाते हैं, तब दूर जाते समय अंतिम अभिवादन शब्दों के तौर पर यह कहा जाता है कि मुझे आपसे मिलकर अच्छा लगा। यह ग्रीटिंग शब्दावली भी हो सकती है, अर्थात फॉर्मेलिटी के लिए भी ऐसा कहा जा सकता है।
कई बार वाक्यों के अर्थ स्पष्ट रहे यह आवश्यक नहीं, और इसीलिए कई बार nice to meet you कहने वाले व्यक्ति को ‘सच में सामने वाले व्यक्ति को देखकर अच्छा लगे’ यह भी आवश्यक नहीं है।
इसके पश्चात जब दो लोग आपस में व्यापार करने के लिए या अन्य किसी कारणों से एक दूसरे से मिलते हैं, तब फॉर्मेलिटी के लिए कहा जाता है कि nice to meet you ka hindi। क्योंकि ऐसे कहने पर माना जाता है कि सामने वाले व्यक्ति के समक्ष हमारा इंप्रेशन अच्छा होता है, और व्यक्ति को भी ऐसा लगता है कि सामने वाले व्यक्ति को मुझे देखकर वास्तव में ही अच्छा लगा है।
इसके पश्चात nice to meet you कहने वाले व्यक्ति का एक संदर्भ यह भी हो सकता है कि वह ताना दे रहा हों। क्योंकि कई बार जब लोग एक दूसरे को ताना दे रहे होते हैं तब वे आमतौर पर कुछ पॉजिटिव वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं, और nice to meet you एक बहुत ही पॉजिटिव बाकी है। यदि किसी व्यक्ति को आपको देखकर अच्छा ना लगे तो वह आपको यह बताने के लिए कि उसे आपको देखकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा है।
वह ताने के स्वरूप यह कहता है कि nice to meet you यानी कि मुझे आपसे मिलकर अच्छा लगा। जिसका द्विभाषी अर्थ यह होता है कि मुझे आपसे मिलकर बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा है, और मैं यह चाहता हूं कि हम दोनों एक दूसरे से जल्द से जल्द अलग हो।
अब आप समझ चुके होंगे कि nice to meet you meaning in hindi का अर्थ क्या होता है, और how to reply for nice to meet you कब कहा जाता है।
Nice to meet you ka reply kya hoga
हमने आपको यह जानकारी दे दी है कि nice to meet you कब बोला जाता है। अब हम आपको बताते हैं कि nice to meet you ka reply kya hoga.
दोस्तों best reply to nice to meet you कब बोला जा रहा है, किस के संदर्भ में बोला जा रहा है और क्यों बोला जा रहा है यह हमने आपको ऊपर बताया, और अब आपको केवल यह पता करना है कि nice to meet you hindi meaning क्यों बोला जा रहा है, और इसके समक्ष कि इसका reply दिया जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति आपको देखकर वाकई खुश है तो आपको यह कहना है अर्थात यह reply देना है कि मुझे भी आपसे मिलकर अच्छा लगा, अर्थात nice to meet you too. इसके अलावा आप यह भी कह सकते हैं कि Same Here, यानी कि ‘मुझे भी बिल्कुल ऐसा ही लगा’। इसके अलावा आप यह भी जवाब दे सकते हैं कि Thank you So Much, यानी कि आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह सारे जवाब answer for nice to meet you के हो सकते हैं। लेकिन कौन सा जवाब कब इस्तेमाल करना है यह जानने के लिए आपको बस इतना पता करना है कि nice to meet you किस संदर्भ में बोला जा रहा है, जिसके पश्चात इसके reply को ढूंढने में आपको थोड़ी सी भी परेशानी नहीं होगी।
Also read:
- रात को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- बेटी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- मंगेतर को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के लेख में हमने आपको बताया है कि Nice to meet you ka reply kya hoga? इसके अलावा हमने आपको यह भी जानकारी दी है, nice to meet you क्या है, और इसे कब इस्तेमाल किया जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप जान चुके होंगे कि nice to meet you ka reply kya hoga. जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं।