बीच की उंगली 🖕 दिखाने का क्या मतलब होता है?

नमस्कार दोस्तो, आपने अक्सर कई लोगों को अपना मिडिल फिंगर दिखाते हुए देखा होगा जिसका मतलब बहुत ही गलत माना जाता है। दोस्तों क्या आप जानते है, कि मिडिल फिंगर दिखाने का बुरा मतलब क्या होता है। (middle finger ka matlab kya hai), यदि आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तथा आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं, कि मिडिल फिंगर दिखाने का बुरा मतलब क्या होता है।(what is the bad meaning of middle finger in hindi), हम आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी इस पोस्ट के अंतर्गत शेयर करने वाले हैं। तो ऐसे में आज का की यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, तो इसको अंत जरूर पढ़िए।

मिडिल फिंगर दिखाने का बुरा मतलब क्या होता है? (bad meaning of middle finger in hindi)

what is meaning of middle finger in bad way
meaning of middle finger in bad way in india | middle finger ka matlab kya hota hai

जैसा कि दोस्तों आपने अनेक लोगों को मिडिल फिंगर दिखाते हुए देखा होगा, और आपने यह भी सुना होगा कि इसका काफी बुरा मतलब होता है। यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, कि मिडिल फिंगर दिखाने का पूरा मतलब क्या होता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक प्रकार का इशारा होता है जो काफी अश्लील माना जाता है तथा यह काफी गंदी गाली की तरफ इशारा करता है। इसका इस्तेमाल अक्सर किसी भी अन्य व्यक्ति को गाली देने के लिए किया जाता है जिसमें हालांकि वह व्यक्ति अपने मुंह से तो कोई गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करता है, लेकिन वह अपना मिडल फिंगर दिखाकर उसको गाली देता है, जिसका वही मतलब निकलता है, जो एक गाली का मतलब होता है।

बीच वाली उंगली दिखाना क्यों अपराध माना जाता है?

आपको बता दें कि पंद्रहवीं शताब्दी में अंग्रेजी और फ्रांसीसी सेनाओं के बीच किसी न किसी बात को लेकर हमेशा गतिरोध बना रहता था। 1415 में एगिनकोर्ट में अंग्रेजी सेना और फ्रांसीसी सेना के बीच भीषण युद्ध हुआ। तब अंग्रेज सैनिकों ने युद्ध में लंबे-लंबे तीरों का प्रयोग किया। अंग्रेजों को अपने लंबे तीरों पर बहुत भरोसा था। फ्रांसीसी सेना ने तब लंबे तीरों का इस्तेमाल नहीं किया था।

ऐसे में उसने निश्चय किया कि यदि वह युद्ध जीत जाता है तो वह अंग्रेज सैनिकों की सबसे लंबी अंगुली अर्थात मध्यमा उंगली काट देगा, जिससे वे कभी तीर नहीं चला पाएंगे और न ही उनमें गांठें पड़ पाएंगी। लंबे तीर। दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध हुआ। यह एक ऐसा युद्ध था जिसमें अंगुली की ही प्रतिष्ठा हो गई। संयोग से, फ्रांस यह युद्ध हार गया।

मिडिल फिंगर दिखाने के नुकसान

दोस्तों किसी भी व्यक्ति को मिडिल फिंगर दिखाने की निम्न अलग-अलग नुकसान हो सकते हैं:-

  1. जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक गाली की तरफ इशारा करता है, तो ऐसे में यदि आप किसी को भी मैं दिल में घर दिखाते हैं तो सामने वाला व्यक्ति इश्क में काफी गलत नजरिए से देखेगा और वह आपसे झगड़ा भी कर सकता है।
  2. यदि दोस्त आप किसी को भी मिडल फिंगर दिखाते हैं तो यह एक गाली देने के समान माना जाता है, और यह काफी असलील इशारा माना जाता है, तो यह आपकी इमेज को काफी खराब करता है।
  3. ऐसा करके आप किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को काफी ठेस पहुंचा सकते हैं, ऐसे में आपके संबंध भी सामने वाले व्यक्ति के साथ खराब हो सकते हैं।

दोस्तों इसके अलावा भी आपको अनेक प्रकार के नुकसान हो सकते हैं, क्योंकि यह गाली की समान माना जाता है तो आप अनुमान लगा सकते हैं, कि जितना नुकसान आपको यह गाली देने से होता है, उतना ही नुकसान आपको किसी को मिडिल फिंगर दिखाने से हो सकता है।

आज आपने क्या सीखा

तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि मिडिल फिंगर दिखाने का बुरा मतलब क्या होता है। (middle finger ka matlab kya hota hai), हमने आपको इस पोस्ट के अंतर्गत के विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को देने का प्रयास किया है। इसके अलावा हमने आपके साथ इस पोस्ट के अंतर्गत मिडिल फिंगर दिखाने से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर की है, जैसे कि यदि आप किसी भी व्यक्ति को मिडल फिंगर दिखाते हैं तो इसका क्या क्या मतलब निकल सकता है, और यदि आप मिडल फिंगर दिखाते हैं तो इस परिस्थिति के अंतर्गत आपको क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।

आज की इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको इस विषय से जुड़ी लगभग हर एक जानकारी को देने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह इंफॉर्मेशन पसंद आई है, तथा आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया के माध्यम से आगे शेयर जरूर करें, तथा इस विषय के बारे में अपनी राय हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment