दोस्तों यदि पूरी व्याक्यमाला में सबसे घुमक्कड़ कोई वाक्य है, तो वह Best of Luck के सिवा और कोई दूसरा नहीं हो सकता। क्योंकि इसका reply कब क्या देना होता है, हमें इसका पता आसानी से नहीं चलता। इसके लिए एक एक्सपीरियंस की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि आपके पास में अनुभव नहीं है, और आप अंग्रेजी सीख ही रहे है, तो आप को डरने की आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि आज हम आपको यह बताएंगे कि Best of Luck Meaning in Hindi क्या होता है, इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि Best of luck ka reply kya de, Best of Luck क्यों कहा जाता है, इन सब के बारे में आज हम आपको सारी जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-
Best of Luck क्या होता है? | Best of Luck kya hota hai
जब भी हम अंग्रेजी भाषा सीख रहे होते हैं, या अंग्रेजी भाषा में किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ वार्तालाप करने होते हैं, तब कई बार हम यह शब्दावली इस्तेमाल करते हैं, जिसे Best of Luck के तौर पर समझा जा सकता है।
अंग्रेजी भाषा में हम कई बार Best of Luck का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब सामने से कोई Best of Luck हमें कहता है तो हम यह समझ नहीं पाते हैं कि इसका reply क्या दे अर्थात Best of luck ka reply kya de.
दोस्तों Best of Luck का reply इस बात पर निर्भर करता है कि Best of Luck ने किस बात के लिए कहा गया है, या किस संदर्भ में और किस उद्देश्य से कहा गया है, कहने वाले व्यक्ति का संदर्भ क्या है, और वह व्यक्ति आपको ऑल द बेस्ट क्यों कह रहा है। इस आधार पर ऑल द बेस्ट का अर्थ भी निकाला जा सकता है।
हालांकि यह एक अंग्रेजी शब्दावली है जिसका एक यथार्थ मतलब होता है। यह आमतौर पर तब कहा जाता है जब कोई व्यक्ति हमें हमारी नसीब को लेकर शुभकामनाएं दे रहा हों। यदि हम कोई ऐसा कार्य कर रहे हैं और उसने हमें नसीब की आवश्यकता है, तो शुभकामना देते हुए एक व्यक्ति हमें यह कह सकता है कि आपका नसीब आपका साथ दे। इस प्रकार Best of Luck कहा जाता है।
Best of Luck मीनिंग इन हिंदी | Best of Luck Meaning in Hindi
दोस्त Best of Luck जैसा कि हमने आपको बताया है कि एक अंग्रेजी शब्दावली है। अर्थात अंग्रेजी वाक्य है जिसका एक फिक्स हिंदी अर्थ निकलता है।
- Best का मतलब है महान या बहुत अच्छा
- Off का संदर्भ ‘का, के, की,’ के लिए किया जाता है।
- Luck का मतलब नसीब होता है।
यदि हम इसके मूल अर्थ की ओर बढ़े तो Best of Luck Meaning in Hindi होता है कि आपका नसीब अच्छा हो, आपका नसीब आपका साथ दे। यह मतलब Best of Luck के लिए निकाला जा सकता है।
Best of luck का रिप्लाई क्या दे | Best of luck ka reply kya de
दोस्तों, यदि आप Best of Luck का reply करना चाहते हैं, तो इसके लिए कई प्रकार के reply किए जा सकते हैं –
- सबसे पहले तो यह कहा जा सकता है कि Thank you so much, क्योंकि यदि कोई व्यक्ति एक सद्भावना से आपको शुभकामना दे रहा है कि ‘आपका नसीब आपका साथ दे’ तो आपको उसे शुक्रिया अदा करना चाहिए।
- इसके पश्चात यदि कोई व्यक्ति आपको यह कहता है कि Best of Luck, और उसके कहने के पीछे का उद्देश्य यह है कि आपका कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो जाए, तो आपको यह कहना चाहिए कि Thank you so much I Need it। यानी कि आपका बहुत-बहुत शुक्रिया, मुझे इसकी जरूरत है। अर्थात आपको नसीब के अच्छे होने की शुभकामनाओं की आवश्यकता है।
- इसके पश्चात यदि कोई व्यक्ति आपको ऐसे कार्य के लिए Best of Luck कहता है जोकि अत्यंत ही मुश्किल है और निश्चित रूप से आपको उस कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए नसीब की आवश्यकता है तो आप यह कहते हैं कि You Know it Better, Thank you so much। इसका मतलब यह होता है कि तुम इसके बारे में काफी अच्छे से जानते हो, तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया।
एक अर्थ या रिप्लाई यह भी बताया जा सकता है कि जब सामने वाले व्यक्ति को यह पता होता है कि आपको किसी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए एक अच्छे नसीब की आवश्यकता नहीं है, और यदि कोई व्यक्ति आपको ताना मारते हुए यह कहता है कि Best of luck और उसे आपकी काबिलियत पर भरोसा नहीं है, और आपको भी यह पता है कि सामने वाले व्यक्ति को आपकी काबिलियत पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह आपको यह कहता है कि Best of Luck, तो आपको यह कहना चाहिए कि Thank you so much, क्योंकि यह एक Positive वाक्य है और Positive वाक्य का reply कभी भी Negetive संदर्भ में नहीं देना चाहिए।
Also read
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के लेख में हमने आपको यह बताया है कि Best of luck ka reply kya de. इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया है की Best of Luck का मतलब क्या होता है और Best of Luck कहां-कहां इस्तेमाल किया जाता है।
हम आशा करते हैं कि आज का हमारा यह लेख पढ़कर आप यह समझ चुके होंगे कि Best of luck ka reply kya de सकते है। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।